Entertenment & Knowledge & Time Pass.NEWS

Sunday, April 1, 2018

कांग्रेस नेहरू की करतूत। ।सोमनाथ मंदिर के लिए डा. राजेंद्र प्रसाद को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी

No comments :
सोमनाथ मंदिर के लिए डा. राजेंद्र प्रसाद को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी
ये जगजाहिर है कि जवाहल लाल नेहरू सोमनाथ मंदिर के पक्ष में नहीं थे. महात्मा गांधी जी की सहमति से सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का काम शुरु किया था. पटेल की मौत के बाद मंदिर की जिम्मेदारी के एम मुंशी पर आ गई. मुंशी नेहरू की कैबिनेट के मंत्री थे. गांधी और पटेल की मौत के बाद नेहरू का विरोध और तीखा होने लगा था. एक मीटिंग में तो उन्होंने मुंशी की फटकार भी लगाई थी. उन पर हिंदू-रिवाइवलिज्म और हिंदुत्व को हवा देने का आरोप भी लगा दिया. लेकिन, मुंशी ने साफ साफ कह दिया था कि सरदार पटेल के काम को अधूरा नहीं छोड़ेगे.
के एम मुंशी भी गुजराती थे इसलिए उन्होंने सोमनाथ मंदिर बनवा के ही दम लिया. फिर उन्होंने मंदिर के उद्घाटन के लिए देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद को न्यौता दे दिया. उन्होंने इस न्यौते को बड़े गर्व से स्वीकार किया लेकिन जब जवाहर लाल नेहरू को इसका पता चला तो वो नाराज हो गए. उन्होंने पत्र लिख कर डा. राजेंद्र प्रसाद को सोमनाथ जाने से मना कर दिया. राजेंद्र बाबू भी तन गए. नेहरू की बातों को दरकिनार कर वो सोमनाथ गए और जबरदस्त भाषण दिया था. जवाहर लाल नेहरू को इससे जबरदस्त झटका लगा. उनके इगो को ठेंस पहुंची. उन्होंने इसे अपनी हार मान ली. डा. राजेंद्र प्रसाद को सोमनाथ जाना बड़ा महंगा पड़ा क्योंकि इसके बाद नेहरू ने जो इनके साथ सलूक किया वो हैरान करने वाला है.
सोमनाथ मंदिर की वजह से डा. राजेंद्र प्रसाद और जवाहर लाल नेहरू के रिश्ते में इतनी कड़वाहट आ गई कि जब राजेंद्र बाबू राष्ट्रपति पद से मुक्त हुए तो नेहरू ने उन्हें दिल्ली में घर तक नहीं दिया. राजेंद्र बाबू दिल्ली में रह कर किताबें लिखना चाहते थे. लेकिन, नेहरू ने उनके साथ अन्याय किया. एक पूर्व राष्ट्रपति को जो सम्मान मिलना चाहिए, उनका जो अधिकार था उससे उन्हें वंचित कर दिया गया. आखिरकार, डा. राजेंद्र प्रसाद को पटना लौटना पड़ा. पटना में भी उनके पास अपना मकान नहीं था. पैसे नहीं थे. नेहरू ने पटना में भी उन्हें कोई घर नहीं दिया जबकि वहां सरकारी बंगलो और घरों की भरमार थी.
डा. राजेंद्र प्रसाद आखिरकार पटना के सदाकत आश्रम के एक सीलन भरे कमरे में रहने लगे. न कोई देखभाल करने वाला और न ही डाक्टर. उनकी तबीयत खराब होने लगी. उन्हें दमा की बीमारी ने जकड़ लिया. दिन भर वो खांसते रहते थे. अब एक पूर्व राष्ट्रपति की ये भी तो दुविधा होती है कि वो मदद के लिए गिरगिरा भी नहीं सकता. राजेंद्र बाबू के पटना आने के बाद नेहरू ने कभी ये सुध लेने की कोशिश भी नहीं कि देश का पहला राष्ट्रपति किस हाल में जी रहा है.
इतना ही नहीं, जब डा. राजेंद्र प्रसाद की तबीयत खराब रहने लगी, तब भी किसी ने ये जहमत नहीं उठाई कि उनका अच्छा इलाज करा सके. बिहार में उस दौरान कांग्रेस पार्टी की सरकार थी. आखिर तक डा. राजेन्द्र बाबू को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलीं. उनके साथ बेहद बेरुखी वाला व्यवहार होता रहा. मानो ये किसी के निर्देश पर हो रहा हो. उन्हें कफ और खासी शिकायत रहती थी. उनकी कफ और खासी को दूर करने के लिए पटना मेडिकल कालेज में एक मशीन थी. उसे भी दिल्ली भेज दिया गया. यानी राजेन्द्र बाबू को मारने का पूरा और पुख्ता इंतजाम किया गया.
एक बार जय प्रकाश नारायण उनसे मिलने सदाकत आश्रम पहुंचे. वो देखना चाहते थे कि देश पहले राष्ट्रपति और संविधान सभा के अध्यक्ष आखिर रहते कैसे हैं. जेपी ने जब उनकी हालत देखी तो उनका दिमाग सन्न रह गया. आंखें नम हो गईं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर वो क्या कहें. जेपी ने फौरन अपने सहयोगियों से कहकर राजेंद्र बाबू के कमरे को रहने लायक बनवाया. लेकिन, उसी कमरे में रहते हुए राजेन्द्र बाबू की 28 फरवरी,1963 को मौत हो गई.
डा. राजेंद्र प्रसाद की मौत के बाद भी नेहरू का कलेजा नहीं पसीजा. उनकी बेरुखी खत्म नहीं हुई. नेहरू उनकी अंत्येष्टि में शामिल तक नहीं हुए. जिस दिन उनकी आखरी यात्रा थी उस दिन नेहरू जयपुर चले गए. इतना ही नहीं, राजस्थान के राज्यपाल डां. संपूर्णानंद पटना जाना चाह रहे थे लेकिन नेहरू ने उन्हें वहां जाने से मना कर दिया. जब नेहरु को मालूम चला कि संपूर्णानंद जी पटना जाना चाहते हैं तो उन्होंने संपूर्णानंद से कहा कि ये कैसे मुमकिन है कि देश का प्रधानमंत्री किसी राज्य में आए और उसका राज्यपाल वहां से गायब हो. इसके बाद डा. संपूर्णानंद ने अपना पटना जाने का कार्यक्रम रद्द किया.
यही नहीं, नेहरु ने राजेन्द्र बाबू के उतराधिकारी डा. एस. राधाकृष्णन को भी पटना न जाने की सलाह दी. लेकिन, राधाकृष्णन ने नेहरू की बात नहीं मानी और वो राजेन्द्र बाबू के अंतिम संस्कार में भाग लेने पटना पहुंचे. जब भी दिल्ली के राजघाट से गुजरता हूं तो डा. राजेंद्र प्रसाद के साथ नेहरू के रवैये को याद करता हूं. अजीब देश है, महात्मा गांधी के बगल में संजय गांधी जैसों को जगह मिल सकती है लेकिन देश के पहले राष्ट्रपति के लिए इस देश में कोई इज्जत ही नहीं है. ऐसा लगता है कि इस देश में महानता और बलिदान की कॉपी राइट सिर्फ नेहरू-गांधी परिवार के पास है.                     
Dr. Rajendra Prasad paid a big price for Somnath temple
It is well known that the Jawaharlal Nehru was not in favor of Somnath temple. With the consent of Mahatma Gandhi, Sardar Patel started the reconstruction of the Somnath temple. After Patel's death, the temple's responsibility came on M. Munshi. Munshi was the minister of Nehru's cabinet. After Gandhi and Patel's death, Nehru's opposition and opposition began to be intensified. In a meeting, he also reprimanded Munshi. They also accused him of airing Hindu-Revivalism and Hindutva. But, Munshi had clearly said that Sardar Patel's work will not be left incomplete.
K M Munshi also guided him and therefore he got the help of making Somnath temple. Then he invited the country's first President, Dr. Rajendra Prasad, to inaugurate the temple. He accepted this invitation with great pride, but when Jawaharlal Nehru came to know of this he became angry. By writing a letter, Dr. Rajendra Prasad refused to go to Somnath. Rajendra Babu was also tan. Bypassing Nehru's things, he went to Somnath and gave a tremendous speech. Jawaharlal Nehru suffered a tremendous shock Thiago reached his Iago. They accepted this defeat. It was expensive to go to Dr. Rajendra Prasad Somnath because after this Nehru, who worked with him, would be astonished.
Due to Somnath Temple, there was so much bitterness in the relationship between Dr. Rajendra Prasad and Jawaharlal Nehru that when Rajendra Babu was freed from the presidency, Nehru did not give him up to the house in Delhi. Rajendra Babu wanted to write books by staying in Delhi. However, Nehru did injustice to them. The respect which a former president should get, he was denied his right. After all, Dr. Rajendra Prasad had to return to Patna. Even in Patna, they did not have their own house. There were no money. Nehru did not give any home to him even in Patna, while there was a lot of government bungalows and houses.
Dr. Rajendra Prasad finally started living in a sealed room in Patna's Sadakat Ashram. Neither any caretaker nor doctor Their health began to worsen. They got confused with asthma. Throughout the day they used to cough. Now a former president has a dilemma that he can not even get help for the help. After the arrival of Rajendra Babu in Patna, Nehru never tried to get the benefit of this, that the country's first President is living in what situation.
 
Not only this, when Dr. Rajendra Prasad's health started getting worse, no one even raised this bother that he could get good treatment. During that time in Bihar the Congress party was the government. By the end, Dr. Rajendra Babu did not get good health facilities. He was being treated with very illusory behavior. Suppose it is happening on somebody's direction. He used to complain and complain. There was a machine in Patna Medical College to remove his cough and cough. He was also sent to Delhi. That is, complete and firm arrangements were made to kill Rajendra Babu.
Once Jai Prakash Narayan reached the Sadakat Ashram to meet him. They wanted to see how the President was the first President and President of the Constituent Assembly. When JP saw his condition, his mind was stunned. The eyes became moist. They did not understand what they would say. JP immediately asked his colleagues to make room for Rajendra Babu's living room. But, while staying in the same room, Rajendra Babu died on February 28, 1963.
Even after the death of Dr. Rajendra Prasad, Nehru's liverity did not get exhausted. His helplessness did not end. Nehru did not get involved in his funeral. On the day of his last visit, Nehru went to Jaipur. Not only that, Rajasthan Governor D. Sampurnand wanted to go to Patna but Nehru refused to go there. When Nehru came to know that Sarvandan ji wanted to go to Patna, then he said to Swaranand how it is possible that the Prime Minister of the country came to some state and his governor disappeared from there. After this Dr. Abharmanand canceled his visit to Patna.
Not only this, Nehru, the successor of Rajendra Babu, Dr. S. Radhakrishnan also advised not to go to Patna. However, Radhakrishnan did not listen to Nehru and he reached Patna to participate in the funeral of Rajendra Babu. Whenever I pass through Delhi's Rajghat, I remember Nehru's attitude with Dr. Rajendra Prasad. Strange country, like Sanjay Gandhi can be found next to Mahatma Gandhi, but there is no respect in this country for the country's first President. It seems that the copy of greatness and sacrifice is right in the country right now with the Nehru-Gandhi family.

No comments :

Post a Comment

Thank for read my blog.

Blog Archive